Samgra E-Kyc :-मध्यप्रदेश में रहने वाले सभी नागरिको समग्र आईडी(Samgra E-Kyc) बहुत ही जरुरी है ,जिसके के लिए सरकार द्वारा कर्यक्रम भी चलाये जा रहे है ,समग्र आईडी बनवाने पर ही मध्यप्रदेश में निवास कर नागरिक तभी सभी योजनाओ का लाभ ले पाएंगे l
समग्र आईडी में परिवार आईडी 8 अंको की और सदस्य आईडी 9 अंको की होती है l जो मध्यप्रदेश के हर एक परिवार और नागरिको को प्रदान की जाती है।
मध्यप्रदेश में निवास नागरिको ने काफी पहले में समग्र आईडी के लिए आवेदन किया था या जिनका समग्र आईडी बना चूका,उनके लिए समग्र से आधार लिंक करवाना बेहद जरुरी है ,आज इस लेख के जरिये यह बताएँगे की स्वयं से आप घर बैठे नागरिक या परिवार कैसे समग्र ई-केवाईसी कर सकते है।
How to link Aadhaar to complete Samgra e-KYC? Know full details|समग्र e -Kyc करने के लिए को आधार को लिंककैसे करें? जानें पूरी जानकारी
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – https://samagra.gov.in पर जाएं, इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा।
- होमपेज पर आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे , यहां आप “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” विकल्प जाये इस पर दिए गए “e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे आपकी 9 अंको की सदस्य समग्र आईडी एंटर करने की आवश्यकता होंगी।
- 9 अंको की सदस्य समग्र आईडी प्रविष्ट करके कैप्चा दर्ज करें और खोजें विकल्प पर क्लिक कर दें।
- सदस्य समग्र आईडी और कैप्चा दर्ज करने के बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देंगा। इस नंबर में आपको otp आएगी जिसे दर्ज कर आगे बढ़े।
- इसके बाद सदस्य की निजी जानकारी समग्र से जुडी हुई दिखाई देंगी जिसमे Samagra ID,Name,Gender,Address
- इसके बाद आपके आधार कार्ड नंबर एंटर करने विकल्प दिखाई देंगा जिसमे आपको दो ऑप्शन स्क्रीन पर दिखेंगे पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल आईडी का होगा इन दोनों में से आप किसी एक का चयन करके अपनी KYC पूरी कर सकते हैं।
Process to do Aadhar e-KYC|Aadhar e-KYC करने की Process
- Aadhar Card से समग्र e-KYC के लिए आधार के विकल्प को चुनना होगा, इसके बाद यहां आपको 2 विकल्प मिलेंगे, इसमें पहला ओटीपी होगा तथा दूसरा बायोमैट्रिक होगा।
- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है, तो आप ओटीपी के विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें, और अपना आधार नंबर दर्ज करके और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को आपको बॉक्स में दर्ज करना है, इसके बाद आपको स्वीकार करें कि बटन को दबाना है।
- इसके अलावा जिन नागरिकों का मोबाइल नंबर उनके आधार से अपडेट नहीं है, वे उम्मीदवार बायोमैट्रिक के जरिए अपना e-KYC कर सकते हैं.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “Samgra E-Kyc :-घर बैठे अपने समग्र आईडी को आधार से लिंक कैसे करे”