IBPS RECRUITMENT 2025 : IBPS क्लर्क के 10,277 पदों अप्लाई करने की आज लास्ट डेट,जल्दी करे आवेदन

IBPS RECRUITMENT 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के 10277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है। इससे पहले इस भर्ती के लिए 21 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे, जिसे बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया। इक्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आज आवेदन कर सकते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IBPS के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • स्नातक(किसी भी विषय से) की डिग्री होनी चाहिए ।
  • कम्‍प्‍यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा, डिग्री होनी चाहिए।

IBPS के लिए आयु मापदंड

  • न्यूनतम : 20 साल
  • अधिकतम : 28 साल
  • SC, ST: 5 साल की छूट
  • OBC : 3 साल की छूट
  • दिव्यांग : 10 साल की छूट

IBPS के लिए शुल्क (फीस )

  • GEN/OBC/EWS – 850 रुपए
  • SC/ST/PH – 175 रुपए
  • IBPS के लिए वेतन(SALARY)

IBPS Selection Process :

  • प्रीलिम्स एग्जाम(prelims exam)
  • मेन्स एग्जाम(mains exam)

IBPS exam pattern :

प्रीलिम्स एग्जाम(prelims exam) के लिए पैटर्न

विषय : सामान्य जागरूकता, इंग्लिश लैंग्वेज, quantitative aptitude,Reasoning Ability & Computer Aptitude के प्रश्न शामिल होंगे

  • टोटल मार्क्स : 200
  • प्रश्नों की संख्या : 150

प्रीलिम्स में सफल हुए उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए कॉल किया जाएगा।

मेन्स एग्जाम(mains exam)

विषय : मेन्स एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज, quantitative aptitude,Reasoning Ability & Computer Aptitude, वित्तीय जागरूकता जैसे विषय शामिल है

  • IBPS के लिए टोटल मार्क्स : 200
  • एग्जाम में प्रश्नों की संख्या : 190

IBPS में आवेदन कैसे करे :

  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • IBPS के होमपेज पर IBPS Clerk 15th Recruitment लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़े करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें।
  • फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • अंत में फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें।

IBPS की आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करे 

Official Notification :-  Click here to read

Online Apply for : Cleck Here to Apply 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hello Friends, My name is Ashish Kumre.I m founder of SchemeNews.I m here to help of village people to know Village Scheme.

Leave a Comment