ABHA CARD 2023: आभा कार्ड से रखे अपनी मेडिकल रिपोर्ट को सुरक्षित और जाने क्या है इसके फायदे

ABHA CARD 2023:-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) या हेल्थ आईडी भारतीय नागरिकों के लिए उनके सभी स्वास्थ्य संबंधी डेटा का एक केंद्रीकृत डेटाबेस स्थापित करने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत भारत सरकार की एक पहल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसे याद रखना महत्वपूर्ण है

स्वास्थ्य आईडी या NHA नंबर से जुड़े स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक केवल व्यक्ति की सूचित सहमति से ही पहुंचा जा सकता है।
लोगों के पास उपनाम बनाने का विकल्प होता है, जिसे “ABHA पता” कहा जाता है (पासवर्ड के साथ ईमेल आईडी xyz@ndhm के समान)।
अत्यधिक सुरक्षित और निजी, डेटा साझाकरण केवल उपयोगकर्ता की सहमति से होता है।

आभा कार्ड या स्वास्थ्य आईडी कार्ड क्या है?

ABHA एक 14 अंकों की अद्वितीय संख्या है जिसका उपयोग लोगों की पहचान करने, उन्हें प्रमाणित करने और उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड (केवल उनकी सहमति से) को कई स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच जोड़ने के लिए किया जाता है।

यह एक तरह का ID कार्ड है, जो आपका डिजिटल पहचान पत्र भी है। इसमें आपके मेडिकल रिकॉर्ड सेव रहेंगे। यानी एक ही जगह पर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटली इसमें सेव हो जाएगी।

ABHA Card कैसे बना सकते हैं?

  • सबसे पहले आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन (Ayushman Digital Health Mission की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर Create Your ABHA Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ABHA Number जनरेट करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें कंफर्टेबल हैं, उसे चुनें।
  • आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें और अगले पेज पर उसका नंबर डालकर सबमिट करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे डालकर आप ABHA Card का एप्लिकेशन भरें।
  • एप्लिकेशन में पूछी गई जानकारी देने के बाद उसे सबमिट कर दें। इसके बाद अपनी फोटो अपलोड करें।
  • इसके लिए My Account पर क्लिक करें। दिए गए ऑप्शन में से Edit Profile पर क्लिक करें और फोटो अपलोड करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक कर दें। आपका ABHA Card बन जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

आभा हेल्थ कार्ड के क्या लाभ हैं?

ABHA बनाना आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित और कुशल डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाने की दिशा में पहला कदम है। यह आपको प्रदान करता है:
डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड प्रवेश से लेकर उपचार और डिस्चार्ज तक अपनी जानकारी कागज रहित तरीके से प्राप्त करें.

  • इलाज के लिए हर जगह रिपोर्ट्स या पर्चियां ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
  • इसमे आपका ब्लड ग्रुप,बीमारी या समस्या ,दवाई,डॉक्टर से रिलेटेड सभी जानकारी मौजूद होगी
  • आप अपने सभी मेडिकल रिकार्ड्स जैसे लैब रिपोर्ट्स,नुस्खे और डायग्नोसिस दिखा सकेंगे.
  • ऑनलाइन इलाज,टेलीमेडिसिन,निजी डॉक्टर,ई फार्मेसी और पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड जैसी सुविधाएं मिल जाएगी.
  • इस कार्ड से बीमा कंपनियों को भी जोड़ा गया है,जिससे आपको बीमा का भी फायदा मिल सकेगा.
  • मेडिकल रिकॉर्ड को अस्पताल, क्लीनिक और इन्स्योरेन्स कंपनी के साथ आसानी से शेयर कर पाएंगे.

बहुत लोगों के मन में ये सवाल होगा कि ABHA Card यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट और आयुष्मान कार्ड एक ही है या अलग-अलग? आखिर इन दोनों में क्या अंतर है? ये दोनों एक नहीं हैं। इनके बीच का अंतर जान लीजिए…

आयुष्मान कार्ड

  • यह एक हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड है।
  • आयुष्मान कार्ड सिर्फ गरीब लोगों के लिए है।
  • यह इलाज के वक्त फाइनेंशियली मदद करता है।
  • इस कार्ड में शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया है।

ABHA Card

  • यह एक डिजिटल हेल्थ अकाउंट कार्ड है।
  • कोई भी भारतीय नागरिक इसे बना या बनवा सकता है।
  • मेडिकल या हेल्थ डेटा देखने और शेयर करने के काम आता है।
  • इस कार्ड के लिए कोई क्राइटेरिया तय नहीं है।

FAQ(Frequently Asking Question)

सवाल- ये कार्ड सिर्फ सरकारी अस्पताल में काम आएगा या प्राइवेट में भी?
जवाब- ये कार्ड सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल में काम आएगा। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल किसी भी डॉक्टर के निजी क्लीनिक में भी किया जा सकेगा।

सवाल- डॉक्टर्स या हेल्थ प्रोफेशनल बिना पेशेंट की सहमति के उसका मेडिकल डेटा देख सकते हैं?
जवाब- नहीं, आपका मेडिकल डेटा देखने के लिए उन्हें आपकी सहमति की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए उन्हें ABHA Card या फिर OTP की जरूरत होगी, जिसे व्यक्ति की सहमति पर ही देखा जा सकेगा। ताकि पेशेंट की प्राइवेसी बनी रहे।

सवाल- ABHA Card से आपकी मेडिकल हिस्ट्री कैसे रीड की जा सकती है?
जवाब- ABHA Card बनाने पर आपको 14 अंकों का ID नंबर मिलेगा। साथ ही इसमें एक QR कोड होगा। इसे स्कैन करके आपकी मेडिकल जानकारी रीड की जा सकती है।

सवाल- इस कार्ड से रिलेटेड कोई ऐप है या नहीं?
जवाब- बिल्कुल है। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसे पहले NDHM हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप के नाम से जाता था।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hello Friends, My name is Ashish Kumre.I m founder of SchemeNews.I m here to help of village people to know Village Scheme.

Leave a Comment