एमपी बारिश अलर्ट : सिवनी , जबलपुर , बालाघाट सहित 27 जिलों में होगी बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

भोपाल. बारिश को लेकर मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि किसानों के लिए राहत की बात है. प्रदेश में बारिश जारी रहेगी. मौसम ने प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. धार, इंदौर, खरगौन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, देवास जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के अन्य 27 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी हुआ है. प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में दो मानसून सिस्टम सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से बारिश हो रही है. अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.
कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि इनके अलावा आने वाले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम सक्रिय होगा. यह सिस्टम पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश कराएगा. प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं. छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, झाबुआ, खंडवा, पन्ना, विदिशा, निवाड़ी, रायसेन, टीकमगढ़, सीहोर, छतरपुर, धार, सागर, इंदौर, सिवनी, देवास, नरसिंहपुर, दतिया और भिंड में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन जिलों में इतनी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में हुई. यहां 2.7 इंच बारिश हुई. दमोह और मलाजखंड में सवा इंच बारिश दर्ज की गई. जबकि, जबलपुर और खंडवा में एक इंच के करीब बारिश हुई. धार, खजुराहो और खरगोन में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा. भोपाल, पचमढ़ी, नर्मदापुरम, इंदौर, सचना, नरसिंहपुर, मंडलास सिवनी और उज्जैन में तेज और हल्की बारिश होती रही.

एमपी में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 42.38 इंच बारिश हुई है. इस बार यहां कोटे से ज्यादा बारिश हो जाएगी. दूसरी ओर, सिवनी में 38 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि, जबलपुर-मंडला–डिंडोरी में 36 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है. नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा, सागर और पन्ना में 28 इंच बारिश हो चुकी है. विदिशा, दमोह, सीहोर, कटनी, रतलाम, निवाड़ी, हरदा, बैतूल और भिंड में 24 इंच पानी गिर चुका है.

source:- hindi.news18.com


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hello Friends, My name is Ashish Kumre.I m founder of SchemeNews.I m here to help of village people to know Village Scheme.

Leave a Comment