आयुष्मान कार्ड को कैसे निकाले मोबाइल से 2023

आयुष्मान कार्ड को कैसे निकाले मोबाइल से 

भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए PMJAY योजना शुरू किया है। जिसके तहत 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिलता है। यदि आपने आयुष्मान कार्ड पाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया होगा l अब इसका लाभ लेने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। इसे आप कभी भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान है l हम इस ब्लॉग में बहुत ही आसान तरीका बताने वाले जिससे आप आसानी से आयुष्मान कार्ड को घर बैठे डाउनलोड कर सकते है l बस शर्त इतनी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए lआइये हम आपको बहुत ही सरल तरीके बताने वाले जिससे आप आसानी से अपना और परिवार के लोगो का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है l

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Step 1:  https://bis.pmjay.gov.in/ को ओपन करें

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट bis.pmjay.gov.in में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में bis.pmjay.gov.in टाइप करके एंटर करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

Step 2:-BIS Portal  में आने के बाद आधार ऑप्शन को क्लिक करें

bis.pmjay.gov. इन में आने के बाद आधार ऑप्शन को क्लिक करे l इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी l

aayusman yojan

Step 3:-इस विंडो में दिए गए 3 ऑप्शन को अपने स्टेट के आधार पर चुने

इस विंडो में दिए गए 3 ऑप्शन को अपने स्टेट के आधार पर चुने l और आधार नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करे l इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे ENTER OTP ऑप्शन पर प्रविष्ट करे जिसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा l

Step 4:- Otp को Verify अपना आयुष्मान कार्ड डाऊनलोड करे 

आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आई otp को वेरीफाई करने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाऊनलोड कर सकते है l

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड लिंक –bis.pmjay.gov.in

 

 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hello Friends, My name is Ashish Kumre.I m founder of SchemeNews.I m here to help of village people to know Village Scheme.

Leave a Comment