Jail Mukhyalay Bhopal Recruitment :एमपी में निकली टेक्निकल सुपरवाइज़र पद के लिए भर्ती ,15 अगस्त के पहले आवेदन

Jail Mukhyalay Bhopal Recruitment :-एमपी जेल मुख्यालय भोपाल में निकली टेक्निकल सुपरवाइज़र पद के लिए भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । यदि आप भी इस पद में आवेदन करने के लिए इक्छुक और योग्य उम्मीदवार है तो नीचे दी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़े और 15 सितम्बर 2025 से पहले आवेदन करे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

MP Jail Mukhyalay Bhopal Recruitment 2025 के लिए इक्छुक और योग्य उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट cedmapindia.mp.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विभाग का नामएमपी जेल मुख्यालय भोपाल
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jail.mp.gov.in
Recruitment AgencyCentre for Entrepreneurship Development, Madhya Pradesh
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि29 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 सितम्बर  2025
ऑनलाइन आवेदन  Click Here 

MP Jail Mukhyalay Recruitment 2025

1.पद का नाम  : Technical Supervisor (तकनीकी पर्यवेक्षक)

  • नंबर ऑफ़ पोस्ट : 7
  • अनुभव : 1-3 Years(सर्वर नॉलेज / LAN / DBA / तकनीकी समस्या निवारण और हार्डवेयर का ज्ञान)
  • AGE: 21-45
  • वेतनमान :16380/-Month

योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकशन में स्नातक की डिग्री।
  • कंप्यूटर साइंस /कंप्यूटर एप्लीकेशन /इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में से किसी एक विषय में स्नातक।

भूमिका और जिम्मेदारी :

  • जेलों और अदालतों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था, जैसे टीम मीटिंग, वेबिनार और उत्पाद डेमो, नौकरी के साक्षात्कार, व्यक्तिगत प्रशिक्षण और सहायता।
  • ज़ूम, गूगल मीट,  कॉन्फ्रेंस कॉल, गूगल हैंगआउट, गूगल स्लाइड, वीडियो लाइटिंग, स्क्रीन रिकॉर्डिंग का गहन ज्ञान।
  • सिस्टम और नेटवर्क समस्याओं के निवारण, हार्डवेयर या सॉफ़्टवेयर की खराबी का निदान और समाधान करने में अत्यधिक अनुभवी।
  • कम्युनिकेशन में कुशल

MP Jail Mukhyalay Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने से इक्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूम तैयार कर ले।
  • ओउटसोरचिंग एजेंसी की वेबसाइट  cedmapindia.mp.gov.in को विजिट करे और कैरियर सेक्शन में Jobs को क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Technical Supervisor (Jail Mukhyalay, M.P., Bhopal) जॉब टाइप दिखाई देंगे उसे क्लिक करे।
  • इसके बाद आप आउटसोर्स कंपनी की वेबसाइट cedmapindia.zohorecruit.in पर Redirect हो जायेगा।
  • इसके बाद I M Interested को क्लिक करे।
  • इस वेबसाइट में जाकर Autofill Application पर अपना resume या CVअपलोड करने के बाद ।
  • पूछी गयी जानकरी जैसे नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर , करंट एड्रेस और एजुकेशन क्वालिफिकेशन  जानकारी भरकर अपनी RESUME या CV को अटैच या अपलोड करे ।
  • आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंटआउट लें।

MP Jail Mukhyalay Recruitment 2025 :-आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क

  • GENERAL /OBC /SC /ST : निशुल्क
    नोट: आवेदन शुल्क का सभी वर्गों के निशुल्क है

MP Jail Mukhyalay Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि:-29/08/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:– 15/09/2025

 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hello Friends, My name is Ashish Kumre.I m founder of SchemeNews.I m here to help of village people to know Village Scheme.

Leave a Comment