Maati Ganesh Siddh Ganesh Photo Contest 2025 : घर में विराजमान मिट्टी गणेश जी की फोटो करे शेयर,शीर्ष 100 प्रविष्टियों को मिलेगा ई–सर्टिफिकेट

Maati Ganesh Siddh Ganesh Photo Contest 2025 : हर साल भाद्रपद माह की चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक देश भर में ‘गणेशोत्सव’ बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा। इस दौरान अपने-अपने घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणपति प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी गणेशोत्सव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की नवाचारी पहल करते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं नर्मदा समग्र द्वारा माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान में पर्यावरण हितैषी संस्थान नर्मदा समग्र द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के सभी 313 विकासखण्ड में परिषद् के नेटवर्क से जुड़ी नवांकुर सखियों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षित सखियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपने ग्रामों में स्थानीय महिलाओं को प्रेरित-प्रशिक्षित कर मिट्टी की 10 लाख गणेश प्रतिमाओं की घर-घर स्थापना करवाई जायेगी।

10 लाख गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर 25 लाख लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करवाना

माटी गणेश – सिद्ध गणेश अभियान के तहत प्रशिक्षित सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय महिलाओं को प्रेरित व प्रशिक्षित करेंगी, जिनके माध्यम से भगवान श्री गणेश जी की 10 लाख मिट्टी की मूर्तियाँ बनाई जाएंगी और इन्हें 25 लाख घरों में स्थापित करवाया जाएगा।

मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना और घर में उनके उचित विसर्जन के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं नर्मदा के किनारे रहने वाले सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि माटी गणेश – सिद्ध गणेश अभियान से जुड़ें एवं मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा और उनके पर्यावरण हितैषी विसर्जन की तस्वीर खींचे और mp.mygov.in पर अवश्य अपलोड करें।

माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के तहत फोटो को अपलोड कैसे करे?

  • फोटो अपलोड करने के आपको आधिकारिक वेबसाइmpmygov.in को विजिट करे
  • उसके बाद mpmygov.in ऑप्शन को क्लिक करे
  • इसके बाद आप लॉगिन ऑप्शन पर redirect हो जायेंगे वह पर आपको लॉगिन करने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे
  • Log in with OTP
  • Log in पासवर्ड

 

 

  • लॉगिन होने के बाद Do Task पर क्लिक करे

  • उसके बाद आपके द्वारा ली गए गणेश जी प्रतिमा की फोटो अपलोड करे जिसकी साइज 2 MB से जयादा नहीं होनी चाहिए
  • अपलोड करने के बाद save option पर क्लिक करे

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Hello Friends, My name is Ashish Kumre.I m founder of SchemeNews.I m here to help of village people to know Village Scheme.

Leave a Comment

Subscribe