Sambhal Card 2.0 : नमस्कार दोस्तों आज हम संबल कार्ड के बारे में बात करने वाले है संबल कार्ड 2.0 के लिए आवेदन फिर से प्रारम्भ हो गये है जिसके आपको काफी योजनाओ का लाभ मिलता है लाखो लोगो को सम्बल कार्ड का लाभ मिल गया है पर कुछ समय से संबल कार्ड बन नहीं रही है रजिस्ट्रेशन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था पर अब आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है संबल कार्ड अब फिर से बनाना शुरू हो गये है अब आप घर बैठे किसी की व्यक्ति का संबल कार्ड बना सकते हो इस अर्टिकल में आपको संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन के साथ – साथ और भी जानकारी मिलेंगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Sambal Card 2.0
संबल कार्ड के तहत आपको साधारण मृत्यु होने पर 200000/- रुपए की राशी , बच्चों को स्कालरशिप की सुविधा और भी बहुत सी योजनओं का लाभ मिलता है संबल कार्ड को मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) के नाम भी जाना जाता है संबल कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी गयी है जिससे आप घर बैठे संबल कार्ड बना सकते हो
Sambal Card 2.0 Registration पात्रता
संबल कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ पात्रता की आवश्यकता होती है जो आपको नीचे देखने मिलेंगी
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए
- मध्यप्रदेश का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक असंगठित मजदूर होना चाहिए
- 5 एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए
- आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
Sambal Card 2.0 Registration online कैसे बनाये
संबल कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है आप कही से भी घर बैठे मोबाइल या कम्प्यूटर की सहायता से संबल कार्ड बना सकते हो या फिर अपने नजदीकी MpOnline Kiosk या नज़दीकी CSC Center में जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
संबल कार्ड आवेदन करने के लिए आपको अधिकृत पोर्टल पर आना होंगा
- कुछ इस तरह का पेज यहा खुलेंगा
- यहा आपको संबल कार्ड से जुडी बहुत से विकल्प देखने मिलेंगे
- संबल कार्ड बनाने के लिए आपको पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है
- आपके सामने समग्र आईडी से जुडी जानकारी खुल जाती है
- इसके बाद आपको अगल पेज दिखाई देगा जैसे आवेदक का नाम , पिता का नाम , श्रेणी , जिला , ग्राम पंचायत , पिनकोड आदि जानकारी आपको यहा देखने मिलती हैनीचे आपको अन्य जानकारी में आपको आवेदक में आपको असंगठित श्रमिक
- शिक्षा में मिडिया सेलेक्ट करना है
- नियोजन / व्यवसाय में आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना है
- क्या आप आयकर दाता है यहा आपको नहीं सेलेक्ट करना है
- मोबाइल इंटर करना है
- और अंत में फॉर्म सबमिट करके आवेदन क्रमांक को नोट डाउन करके लिख लेना है
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Yes