Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना ने सिविलियन ग्रुप B और C पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप), चार्जमैन (फैक्ट्री), चार्जमैन (मैकेनिक), साइंटिफिक अस्टेंट, ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन) फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर कुक और MTS के पदों पर भर्ती होगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना ने नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त है. INCET-2024 के माध्यम से नौसेना में चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप), चार्जमैन (फैक्ट्री), चार्जमैन (मैकेनिक), साइंटिफिक अस्टेंट, ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन) फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर कुक और एमटीएस के पदों पर भर्ती होगी..
Indian Navy Recruitment 2024: वेकन्सी डिटेल्स|Vacancy Details
- चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप)-01
- चार्जमैन (फैक्ट्री)-10
- चार्जमैन (मैकेनिक)-18
- साइंटिफिक अस्टेंट-04
- ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)-02
- फायरमैन-444
- फायर इंजन ड्राइवर- 58
- ट्रेड्समैन मेट-161
- पेस्ट कंट्रोल वर्कर-18
- कुक-09
- एमटीएस- 16
Indian Navy Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता | Educational Qualification
- चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप)-केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथमेटिक्स विषय के साथ साइंस में बैचलर डिग्री.
- चार्जमैन-इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स /मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
- साइंटिफिक अस्टेंट-फिजिक्स/केमिस्ट्री/इलेक्ट्रॉनिक्स/ओसेनोग्राफी में बीएससी किया होना चाहिए.
- ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)-10वीं पास होने के साथ ड्रॉफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
- फायरमैन-12वीं पास होने के साथ एलिमेंट्री/बेसिक/ऑग्जिलरी फायर फाइटिंग कोर्स किया होना चाहिए.
- फायर इंजन ड्राइवर-12वीं पास होने के साथ हैवी मोहर वीकल लाइसेंस होना चाहिए.
- ट्रेड्समैन मेट-10वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना चाहिए.
- पेस्ट कंट्रोल वर्कर/कुक/एमटीएस-10वीं पास होना चाहिए.
नोटिफिकेशन डिटेल्स के लिए क्लिक करे : www.joinindiannavy.gov.in
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.